छत पर बनी ओबरी / एज़रा पाउंड / अनिल जनविजय
आओ, उन लोगों पर तरस खाएँ, जो हमसे बेहतर हैं
आओ, मेरे दोस्त ! और याद रखो
कि अमीरों के पास नौकर होते हैं, पर दोस्त नहीं होते ।
और हमारे दोस्त हैं अनेक, पर कोई नौकर नहीं ।
आओ, तरस खाएँ उनपर, जो विवाहित हैं और अविवाहित ।
उषा अपने नन्हें पैरों से चुपके से उतर आती है छत पर
उस सुनहरी रूसी नर्तकी आन्ना पावलवा की तरह,
और मेरी मनोकामना पूरी हो जाती है
जीवन इससे बेहतर नहीं हो सकता
इस बेहद ठण्डी सुबह की बेला से
जब साथ-साथ जागने का समय है ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
लीजिए अब मूल अँग्रेज़ी में यही कविता पढ़िए
Ezra Pound
The Garret
COME let us pity those who are better off than we are.
Come, my friend, and remember
that the rich have butlers and no friends,
And we have friends and no butlers.
Come let us pity the married and the unmarried.
Dawn enters with little feet
like a gilded Pavlova,
And I am near my desire.
Nor has life in it aught better
Than this hour of clear coolness,
the hour of waking together.