भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छत लिखते हैं दर दरवाज़े लिखते हैं / शीन काफ़ निज़ाम
Kavita Kosh से
छत लिखते हैं दर दरवाज़े लिखते हैं
हम भी किस्से कैसे-कैसे लिखते हैं
पेशानी पर, बैठे सजदे लिखते हैं
सारे रस्ते तेरे घर के लिखते हैं
जब से तुमको देखा हमने ख़्वाबों में
अक्षर तुमसे मिलते-जुलते लिखते हैं
कोई इनको समझे तो कैसे समझे
हम लफ्जों में तेरे लहजे लिखते हैं
छोटी-सी ख्वाहिश है पूरी कब होगी
वैसे लिक्खें जैसे बच्चे लिखते हैं
फुर्सत किसको है जों परखे इनको भी
मानी हम ज़ख़्मों से गहरे लिखते हैं