भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छबेली है सूरत हमारे सजन की / क़ुली 'क़ुतुब' शाह
Kavita Kosh से
छबेली है सूरत हमारे सजन की
क्या पूतली उस कहूँ अप नयन की
तेरा हुस्न फुल बन थे नाजुक वीसे तो
ने वीसे तेरे अंगे छब कोई बन की
नयन तेरे दो फूल नरगिस थे ज़ेबा
नज़ाकत है तुज मुख में रंगीं चमन की
तेरे जुल्फ फंदाँ में दिल आशिकाँ के
रहे हैं सो आशिक़ हो पियो की नयन की