भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छवियाँ / यतींद्रनाथ राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उभर रही हैं
दृश्य पटल पर
कितनी मधुर क्रूरतम छवियाँ

मां बन गयी
नीड़ में चिड़िया
पुलकित कलियाँ
गन्ध विनर्तन
डाल-डाल मदिरायी सी है
पात-पात में
थिरकन-थिरकन
सोहर गूँज रही कलरव में
बौरायी
मधुवन की खुशियाँ

और दूसरी ओर
झाँड़ियों में
वह एक भ्रूण-शव घायल
होगा कहीं
बिलखता कुंठित
ममता का मैला सा आँचल
दृश्य यही हैं
रोज़ यहाँ पर
राज पन्थ हो
या फिर गलियाँ।

क्या सीखा
पाया निसर्ग से
क्या जीवन
यह भी है जीना?
कितना ज़हर पी रहे हैं हम
कितना और
पड़ेगा पीना?
मानवता के क्रूर नाश की
निकट आ चुकी हैं
पगध्वनियाँ।
26.9.2017