भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छा गए हैं आज फिर बादल घने / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


छा गए हैं आज फिर बादल घने
हो गए मज़दूर सारे अनमने

रास्तों के बीच हैं नदियाँ कई
और सारे पुल अभी हैं अधबने

नौकरी बेटे की पक्की हो गई
सेठ से क़र्ज़ा लिया फिर बाप ने

लोग पीछे से भी कर देते हैं वार
आँख है मजबूर रहकर सामने

हाठ उन लोगों के निकले पाक साफ़
होंठ जिनके ख़ून से पाये सने

जश्ने आज़ादी पुलिस का इंतज़ाम
लोग देहातों से पहुँचे देखने