भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छिपा हुआ हो चंदा जो बादल में कुछ / कुमार अनिल
Kavita Kosh से
छिपा हुआ हो चंदा जो बादल में कुछ
उसका मुखड़ा चमके यूँ आँचल में कुछ
लगता है अब वो भी सियासत सीख गया
उसकी बातें पल में कुछ हैं पल में कुछ
उसको देखा साथ तेरे तो लगा मुझे
नई बात है जैसे ताजमहल में कुछ
लहरें उटठी यादों की दिल में ऐसे
फेंका हो कंकर सा जैसे जल में कुछ
लगता है फिर मासूमो का क़त्ल हुआ
शोर सा है इंसानों के जंगल में कुछ
पहला पहला प्रेम पत्र होगा शायद
उसने रखकर भेजा है नावल में कुछ