भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छुट्टी / श्रीनाथ सिंह
Kavita Kosh से
छुट्टी छुट्टी छुट्टी
टन टन टन टन घंटा बोला
हो हो हो चिल्लाया भोला।
बंद करो, क्यों बस्ता खोला?
छुट्टी छुट्टी छुट्टी
आओ बगल दबाएँ बस्ता।
जल्दी घर का पकड़ें रस्ता
खावें चलें कचौड़ी खस्ता।
छुट्टी छुट्टी छुट्टी
पढ़ने का था समय पढ़े जब।
खेल कूद में नहीं पड़े तब।
बुरा नहीं यदि हम खेलें हम
छुट्टी छुट्टी छुट्टी