भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छुप जाता है फिर सूरज जिस वक़्त निकलता है / अमीर इमाम
Kavita Kosh से
छुप जाता है फिर सूरज जिस वक़्त निकलता है
कोई इन आँखों में सारी रात टहलता है
चम्पई सुब्हें पीली दो-पहरें सुरमई शामें
दिल ढलने से पहले कितने रंग बदलता है
दिन में धूपें बन कर जाने कौन सुलगता था
रात में शबनम बन कर जाने कौन पिघलता है
ख़ामोशी के नाख़ुन से छिल जाया करत हैं
कोई फिर इन ज़ख़्मों पर आवाज़ें मलता है
रात उगलता रहता है वो एक बड़ा साया
छोटे छोटे साए जो हर शाम निगलता है