भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छुप जाती हैं आईना दिखाकर तेरी यादें / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
छुप जाती हैं आईना दिखाकर तेरी यादें
सोने नहीं देतीं मुझे शब भर तेरी यादें
तू जैसे मेरे पास है और महवे-सुख़न है
महफ़िल-सी जमा देती हैं अक्सर तेरी यादें
मैं क्यों न फिरूँ तपती दुपहरो में हिरासां
फिरती हैं तसव्वुर में खुले सर तेरी यादें
जब तेज़ हवा चलती है बस्ती में सरे-शाम
बरसाती है अतराफ़ से पत्थर तेरी यादें।