भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छेड़ दी बात किस जमाने की / मनीष कुमार झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छेड़ दी बात किस जमाने की
बात होती कहाँ निभाने की

साफ़ कहता है उसका इतराना
हाथ चाभी लगी खजाने की

सबने अपने गुरूर पाले हैं
बात होगी न अब ठिकाने की

क्यों दिखाता है आईना उसको
उसकी आदत है रूठ जाने की

उसने पहरे बिठा दिए, जिस पर
राह अपनी है आने-जाने की

खाए जिससे हजार धोखे ही
सोचता हूँ कि आजमाने की

जो भी कहना है साफ़ कह देंगे
क्या जरूरत किसी बहाने की