भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोटा साबित हो जाने का भय पालने वालों से / विमल राजस्थानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राहों पर चलते नहीं शब्द को शक्ति मिली
अक्षर को उर का रूधिर पिलाया है मैंने
रूहों को दी है बेशुमार धड़कनें, गड़े
मुर्दो को भी झकझोर जिलाया है मैंने

साहित्य रचो, कूड़े-करकट का क्या होगा
जीवन की धड़कन बनो, साँस की गति-पथ दो
प्राणों की ऊष्मा भरो, गीत को गौरव दो
सच्चे कवि बनो, फेंक कृत्रिम चोंगा

वाणी में बसी न अगर प्यार की धड़कन तो
पुरअसर हं होगी, अमरत्व न पायेगी
सूरज-सा दमकेगी न छंद के क्षितिजों पर
टिमटिमा रहे दीपक की लौ बुझ जायेगी

जो तरूण न पुरखों को सम्मान दिया करते
वे बालारूण काले मेघों से ग्रसित है
इतिहास उन्हें ही देता है स्थान सदा
जो श्रद्धा से पुरखों के सम्मुख ‘नमित’ है