भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोटी-छोटी ख़्वाहिश / रेखा राजवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महकी-महकी बारिश हो, तू हो, थोड़ी तन्हाई हो
छोटी-छोटी ख़्वाहिश हो, ख़्वाबों ने ली अंगड़ाई हो

सूखे-सूखे से फूलों की ख़ुशबू में मन डूबा हो
क़तरा-क़तरा यादें हों, पर दरिया की गहराई हो

रेगिस्तानी आँखों में कुछ भीगे-भीगे लम्हें हों
आवारा मन की गलियों में बस तेरी तन्हाईहो

लम्बा रस्ता, मुश्किल मंज़िल, धुंधली-धुंधली राहें हों
ऐसा पागलपन हो, मैं हूँ, पर तेरी परछाई हो

काला बादल इस धरती पर , बरसे तो इतना बरसे
तू ही तू हो चारो सू और, यादों की शहनाई हो