भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोटी कविताएँ -1 / सुधा गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चंचु भर

चिर
निर्मल
जल से लबालब भरा
है सरोवर
कहीं से
कोई
कंकर नहीं आता…
यूँ ही
अकारथ भरा रहकर
अकारथ सूख जाएगा ?

काश…
कोई
एक चंचु भर पीने ही आता !
-0-( 25-9-82)


बिछोह

बिछोह
हीरे की कनी की धार वाले
पैने चाकू ने
कच-कच-कच
काटकर लगा दिए ढेर
अहसास के मासूम परिन्दों के

नुचे-बिखरे
स्मृतियों के पंख
पैले ऽ ऽ यहाँ से वहाँ ऽ ऽ तक …
-0-(22-5-83)

वक़्त की सिल

वक़्त की सिल
छाती पर रखी है
सरकती नहीं…

कोई पल कोई छिन
जो तेरी यादों को लिये
कौंध जाता है जुगनू-सा
बस
वही
बेमालूम -सा गुज़र जाता है
कुछ और रास्ता
तय हो जाता है-साँसों का

नहीं तो
वक़्त की सिल
छाती पर रक्खी है…
( 3-6-83)