छोटे पे पोशाक बड़े पे ना धोती ना टोपी है,
कहै गुमानी सुन ले बानी होनी है सो होती है ।
अँग्रेज़ के राज भरे में लोहा महंगा सोने से ।
दौलत खींची दुनिया की सो पानी पीवे दोने से ।
छोटे पे पोशाक बड़े पे ना धोती ना टोपी है,
कहै गुमानी सुन ले बानी होनी है सो होती है ।
अँग्रेज़ के राज भरे में लोहा महंगा सोने से ।
दौलत खींची दुनिया की सो पानी पीवे दोने से ।