भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छोड़िये प्यार के फ़साने को / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
छोड़िये प्यार के फ़साने को
कौन कहता है दिल लगाने को
ये इबादत है कोई खेल नहीं
रहने दीजे यूँ आजमाने को
मान दशरथ ने बात रानी की
कह दिया राम से वन जाने को
खुद ही रावन को हैं बना देते
फिर हैं लाते उसे जलाने को
आप आँखों से हैं समझ लेते
कुछ न बाकी रहा बताने को
जन्म देकर जिसे सँवारा है
वो चला है हमें मिटाने को
बेवफ़ाई को था वफ़ा समझा
दो न इल्ज़ाम अब ज़माने को