भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छोड़ रक्खा है ख़ुदा पर वह सम्भालेगा मुझे / अमित शर्मा 'मीत'
Kavita Kosh से
छोड़ रक्खा है ख़ुदा पर वह सम्भालेगा मुझे
ज़िन्दगी से मौत से सबसे बचा लेगा मुझे
ये हक़ीक़त है कि उसके खेल का सामां हूँ मैं
जब भी उसका मन करेगा तोड़ डालेगा मुझे
ख़ुद को मुझसे दूर उसने कर लिया तो क्या हुआ
देखना है! ज़ेह्न से कैसे निकालेगा मुझे
चाक पर रख कर ये मिट्टी मैंने पूछा कूज़ागर
अब दुबारा कौन-सी सूरत में ढालेगा मुझे
वो मिरे इन आँसुओं का सिलसिला रोकेगा यूँ
चन्द बोसे लब पर रक्खेगा चुपा लेगा मुझे