भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगल से जलते बुझते नगर / शीन काफ़ निज़ाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जंगल से जलते बुझते नगर, मेरे नाम क्यूं
मुम्किन नहीं है फिर भी मफर, मेरे नाम क्यूं

अय्याम जिस में रहते हों आसेब की तरह
ख्वाबों के खाक-खाक खण्डर, मेरे नाम क्यूं

हमसाये में हजर, न कही साय-ए-शजर
जामिद जनम जनम का सफर, मेरे नाम क्यूं

मफरूर मुल्जिमों-सा मसाफत में महृ हूं
काले समुन्दरों का सफर, मेरे नाम क्यूं

शोले की आरजू में करूं रक्स उम्र भर
उस ने किया लिबासे-षरर, मेरे नाम क्यूं