भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगल / सूर्यपाल सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पेड़ और जंगल
कटते रहे धरती पर
और उग आया
एक घना जंगल
आदमी के भीतर।
बाघ भी कहाँ जाता
वह भी भीतर के जंगल में
आ गया कुलाँचे भरते हुए
इसीलिए षायद
इसीलिए
आदमी दूसरों का रक्त पी
मोटा होना चाहता है।