भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जख्म-सुख / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जख्म दे कर
यह मत कहने आया करो
कि जख्म दिया मैंने
मेरी नादानी थी
मैंने दिल की हकीकत जान ली
यह तुम्हारी मेहरबानी थी ।