भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जगजीत सिंह को सुनने के बाद / दिनकर कुमार
Kavita Kosh से
वायलिन का स्वर बरसता रहता है
अवसाद की लंबी रातों में
मधुर दिनों की स्मृतियाँ
बचपन का सावन
यौवन का चाँद
प्रियतमा का मुखडा
बिछोह की पीड़ा
वायलिन का स्वर बरसता रहता है
और मैं भीगता रहता हूँ
पिघलता रहता हूँ
पथराई हुई आँखें नम हो जाती हैं
संवेदना की सूखी हुई धरती
उर्वर बन जाती है