भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जटा बढ़ाए एक अघोरी / राजेन्द्र गौतम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जटा बढ़ाए एक अघोरी
करता मंत्रोच्चार
 
छोटे-बड़े-मझोले झोले
अगल-बगल लटकाए
सम्मोहन-मारण-उच्चाटन
जन पर रोज़ चलाए
नरमुण्डों से कापालिक को
बेहद-बेहद प्यार

डाकिनियों का, शाकिनियों का
बढ़ा रहा उल्लास
भूत-पिशाचों की टोली को
रखता अपने पास
ख़ूनी खप्पर भरने को यह
हरदम है तैयार
 
काल-रात्रि का यह पूजक है
साधे शव शमशान
भैरव और भैरवी पूजे
काँपें सब के प्राण
जाने कितनी जानें लेगा
काला जादू मार