भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जटिल समय का कोड / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ नाम और उनसे जुडे़
हमारे प्रेम की इंतहा का पता
सिर्फ़ हमारे पासवर्ड को जानने वाले कम्प्यूटर को होता है
यह हम किसी को भी नहीं बताते
उसे भी जिससे हम प्रेम करते हैं अपने-आपसे भी ज़्यादा

इतना अधिक कि उसके लिए बहुत सरल हो जाए
हमारे ए०टी०एम० से सारा पैसा निकाल लेना
आखिर उसका भी पिन नंबर होता है
उसकी जन्म तारीख़
जिससे हम प्रेम करते हैं

अपने खून-पसीने की कमाई
किसी के नाम पर कैसे दाँव पर लगा देते हैं हम
हम जानते है, क्योंकि हम प्रेम करते हैं

हमारे प्रेम के निशाँ
उन सारे नेटवर्कों में घुसने के लिए चाबी का काम करते है
जहाँ सिर्फ़ हम अकेले होते हैं
फिर भी एक आभासी हाथ होता है साथ
जिसे हम थामे रहते हैं जिससे हम प्रेम करते हैं

भले ही हमें
दिन ब दिन अकेला करने में जुटी हो तकनीक
मगर हम अंत तक टूट नहीं सकते क्योंकि
हमारे साथ हर वक़्त वह रहता है
जिससे हम प्रेम करते हैं ।