Last modified on 12 सितम्बर 2017, at 16:53

जनता बेचारी / लालसिंह दिल / सत्यपाल सहगल

लोगों से
बनवास वापसी पर
जब राम ने पूछा
कैसी बीती?

तो उन्होंने कहा
हमें उलटी तराजू के साथ
दिया गया
और हमसे
सीधी तराजू के साथ
लिया गया।

राम ने कहा
तुम्हारा यह हाल हुआ?
अब भी करने वाले
वही हैं।