लोगों से
बनवास वापसी पर
जब राम ने पूछा
कैसी बीती?
तो उन्होंने कहा
हमें उलटी तराजू के साथ
दिया गया
और हमसे
सीधी तराजू के साथ
लिया गया।
राम ने कहा
तुम्हारा यह हाल हुआ?
अब भी करने वाले
वही हैं।
लोगों से
बनवास वापसी पर
जब राम ने पूछा
कैसी बीती?
तो उन्होंने कहा
हमें उलटी तराजू के साथ
दिया गया
और हमसे
सीधी तराजू के साथ
लिया गया।
राम ने कहा
तुम्हारा यह हाल हुआ?
अब भी करने वाले
वही हैं।