भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जननी / श्याम किशोर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

बच्चा कैसा है ?
सास ने पूछा ।

बच्चा कैसा है ?
ननद ने पूछा ।

बच्चा कैसा है ?
सबने पूछा ।

तुम कैसी हो ?
यह किसी ने नहीं पूछा।

अपनी यह उपेक्षा देख
उसकी आँखों में
आँसू आ गए

उसे सब पर
बहुत क्रोध आया
यहाँ तक कि
बच्चे पर भी !

उसने बच्चे की ओर देखा-
बच्चे का चेहरा
सूरज तक जाने वाली
सड़क में तब्दील हो चुका था ।