भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब्र को इख़्तियार कौन करे / 'शाएर' क़ज़लबाश
Kavita Kosh से
जब्र को इख़्तियार कौन करे
तुम से ज़ालिम को प्यार कौन करे
ज़िंदगी है हज़ार ग़म का नाम
इस समुंदर को पार कौन करे
आप का वादा आप का दीदार
हश्र तक इंतिज़ार कौन करे
अपना दिल अपनी जान का दुश्मन
ग़ैर का ऐतबार कौन करे
हम जिलाए गए हैं मरने को
इस करम की सहार कौन करे
आदमी बुलबुला है पानी का
ज़ीस्त का ऐतबार कौन करे