भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब आते हो तुम / बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ / माया एंजलो
Kavita Kosh से
जब आते हो तुम मेरे पास बिन बुलाए
इशारे से ले जाते
बहुत समय पहले के उन कमरों में
जहाँ जीवित हैं स्मृतियाँ।
देते हो मुझे, जैसे किसी बच्चे को,
उन थोड़े दिनों का संचित ख़जाना
चुराए हुए चुम्बनों का आभूषण
ऋण में लिए प्रेम का अलंकरण
गोपनीय शब्दों का सन्दूक।
रो पड़ती हूँ मैं।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’