भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब कभी मन की बात आती है / प्रेम भारद्वाज
Kavita Kosh से
जब कभी मन की बात आती है
आँसुओं की सौग़ात आती है
तन जब उलझेंगे रुह काँपेगी
जाम टूटेंगे रात आती है
आपसी रंजिशों के चलते ही
गर्दिशे कायनात आती है
साथ सामान मौत का लेकर
फिर जगत में हयात आती है
सूख जाता है तन समुन्दर का
तब बरसने की बात आती है
काट कितने भी मोह के बंधन
भावना रोज़ कात आती है
इस शुमारी पे गौर कर फिर से
इसमें तेरी भी ज़ात आती है
रोज़ शह के लिए उलझते हैं
रोज़ ख़ुद को ही मात आती है
प्रेम यदि डार-डार होता है
वासना पात-पात आती है।