Last modified on 22 जुलाई 2010, at 08:56

जब क़ैदी छूटते हैं-3 / इदरीस मौहम्मद तैयब

तुम्हारा चेहरा धँधलाने लगता है
भीतर तुम्हारी मौजूदगी दर्द से तनी है
तुमसे मिलने की आतुरता कराहती है
क्योंकि आँसुओं की बाढ़
अंदर काँप रही है
आँसू जो अब कभी बहेंगे नहीं
क्योंकि कुछ समय पहले
कड़वाहट के जायके से वे पथरा चुके हैं ।


रचनाकाल : 22 फ़रवरी 1979

अंग्रेज़ी से अनुवाद : इन्दु कान्त आंगिरस