भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब घटा कोई टूट कर बरसे / फ़रहत शहज़ाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जब घटा कोई टूटकर बरसे
दिल मेरा तेरे लम्स<ref>स्पर्श
</ref> को तरसे

फिर तेरा नाम शाम तन्हाई
सहमी-सहमी हैं धड़कनें डर से

हाल अन्दर का बस ख़ुदा जाने
कितना रौशन है दीप बाहर से

जाने शहज़ाद बिन तेरे जीना
बूँद जैसे जुदा समन्दर से

शब्दार्थ
<references/>