भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब घर आये गलफुल्ले / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खेलकूद कर जब घर आए गलफुल्ले,
अम्मा बापू पर चिल्लाए गलफुल्ले।

अम्मा ने तो केवल इतना बोला था,
दस दिन से क्यों नहीं नहाए गलफुल्ले।

बापू भी तो पूछ रहे थे बस इतना
घर क्यों बहुत देर से आए गलफुल्ले।

दादाजी ने जब गुस्से से डांटा तो,
बोल नहीं कुछ भी थे पाए गलफुल्ले।

दादीजी ने बड़े प्रेम से समझाया,
गर्दन झुका बहुत शर्माए गलफुल्ले।

अम्मा बापू के चरणों में शीश रखा,
अपनी गलती पर पछताए गलफुल्ले।