भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब जहाँ जाना हो / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
तलाई की बाहों में
बेसुध
होता जाता चांद
घने झुरमुट में
मुंद जाती हैं पलकें
आकाश को
जब जहाँ जाना हो
चला जाए।