भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब झँकोरे हवाओं के चलने लगे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
जब झकोरे हवाओं के चलने लगे
गीत आकर अधर पर मचलने लगे
था तपन इस तरह आग बरस रहा
ख़्वाब सारे निगाहों के जलने लगे
जब गुलाबों ने खुशबू से आँचल भरा
पीर-पंछी स्वयं ही बहलने लगे
आके बरखा ने सिहरा दिया तन मेरा
दर्द आँखों में मेरी पिघलने लगे
थे बड़ी मुश्किलों से नयन में रुके
स्नेह ने जब छुआ अश्रु ढलने लगे