भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब तक रतजगा नहीं चलता / देवमणि पांडेय
Kavita Kosh से
जब तक रतजगा नहीं चलता
इश्क क्या है पता नहीं चलता।
ख्वाब की रहगुज़र पे आ जाओ
प्यार में फासला नहीं चलता।
उस तरफ चल के तुम कभी देखो
जिस तरफ रास्ता नहीं चलता।
कोई दुनिया है क्या कहाँ ऐसी
जिसमें शिकवा गिला नहीं चलता
दिल अदालत है इस अदालत में
वक्त का फैसला नहीं चलता।
लोग चेहरे बदलते रहते हैं
कौन क्या है पता नहीं चलता।
दुनिया होती नहीं हसीन अगर
प्यार का सिलसिला नहीं चलता।