भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब तमन्ना जवान होती है / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
जब तमन्ना जवान होती है
ज़मीं भी आसमान होती है
रात जब बेईमान होती है
देह भी इक दुकान होती है
हवस बुझी तो गौर से देखा
भूख, नंगा किसान होती है
खुदा सुने तो भला कैसे सुने
मुफ़लिसी बेजुबान होती है
न पढ़ कुरान मुहब्बत कर ले
हर वफ़ा मुसलमान होती है