भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब तुम आते हो / माया एंजलो

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तुम मेरे पास आते हो
अनामंत्रित

मुझे

लम्बे समय तक कमरे में धकेल देते हो
जहाँ स्मृतियाँ बैठी हुई हैं

पेश करते हो
बच्चे को जैसे सौंपी हो अटारी,
कुछ दिनों के समारोह
चोरी के चुम्बन-सी तुच्छ चीज़
उधार दे प्रेम का गहना
गुप्त शब्दों के लोहे की पेटी
और मैं रोती हूँ