भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब तुम मेरे साथ रहो / अरनेस्तो कार्देनाल
Kavita Kosh से
जब तुम मेरे साथ रहो, क्लौडिया, तो ध्यान रखो
तुम कैसे व्यवहार करती हो :
तुम्हारी हल्की-सी हरकत, शब्द या साँस--
हाँ, क्लौडिया की छोटी-सी भूल--
हो सकता है
एक दिन ज्ञानी लोगों की नुक़्ताचीनी का
निशाना बने,
और यह नृत्य, क्लौडिया,
सदियों तक याद किया जाता रहे ।
क्लौडिया : तुम्हें होशियार कर दिया गया है !