भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब तू मुझको छोड़ गया था / मोहम्मद इरशाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जब तू मुझको छोड़ गया था
रस्ता-रस्ता मैं भटका था

हर जानिब से पत्थर बरसे
मैंने तेरा नाम लिखा था

कल इक पागल के मुँह से भी
मैंने तेरा नाम सुना था

तेरी यादों के सावन में
मेरा ही दामन भीगा था

उस से ए ‘इरशाद’ मिला क्यूँ
अच्छा था जब मैं तन्हा था