भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब धूप खिले / स्वाति मेलकानी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
ठंडे पैरों से चलकर
मैं आई तुम तक
सोचा था तुम जलते होगे
पर
तुम मुझको पाकर
जैसे बर्फ हो गये
मैं भी जमने लगी तुम्हारे साथ
और अब
केवल आँखे शेष बची हैं।
ढूँढ रही हूँ आसमान में
कोई सूरज वाला दिन
जब धूप खिले
हम दोनों पिघलें
और नदी जीवन की
बहने लगे टूटते हिमखंडों से।