भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब परिंदा उड़ान भरता है / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फलक सजदे में झुका जाता है
सर्द मौसम की खलिश भूल
शाख का हर फूल
चिटक जाता है
पत्ते पत्ते से सदा आती है
मर्हबा दूर तलक
गूंज बिखर जाती है
जब परिंदा परवाज को
पर तौलता है