भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब पृथ्वी चपटी थी / नितेश व्यास
Kavita Kosh से
जब पृथ्वी चपटी थी
एक सदी तक मैंने उस पर
एड़ियाँ घिसी
एक सख़्त गोलाई
मेरी एड़ियों से निकल
चढ़ती गयी पृथ्वी पर
परत की तरह
एड़ियों में अब नहीं है दरारें
है पृथ्वी के खुरदरे कोण
जिनमें भरता फिर रहा हूँ
यहां-वहाँ बिखरा सूखा आकाश॥