Last modified on 14 नवम्बर 2009, at 21:20

जब बज़्म में बुताँ की वो रश्के-मह गया था / सौदा

जब बज़्म में बुताँ की वो रश्के-मह गया था
आपस में हर परी-रू मुँह देख रह गया था
क्या-क्या दिला के ग़ैरत रक्खा में बाज़ दिल को
वरना नसहनी बातें तेरी मैं सह गया था