भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब भी खुद की तलाश होती है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी खुद की तलाश होती है
जिंदगी बेलिबास होती है

तोड़ देता है ग़म बहुत दिल को
फिर भी जीने की आस होती है

भीगी आँखे लरजते होठों पर
इक अजानी-सी प्यास होती है

क्या ग़ज़ब है कि मसर्रत में भी
रूह बेहद उदास होती है

ढूँढ़ते हैं जिसे ज़माने में
वो खुशी दिल के पास होती है