भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब भी दिल में उफान आता है / विजय 'अरुण'
Kavita Kosh से
जब भी दिल में उफान आता है
मुझ को तेरा ही ध्यान आता है।
आदमी की परख है मुश्किल चीज़
आते आते ही ज्ञान आता है।
डूबा जाता है दिल तो हर इक पल
देखो! कब मेहरबान आता है।
ले के कितने ही टुकड़े सूरज के
रात को आसमान आता है।
जब भी जाता है उस के दर पै 'अरुण'
कुछ नहीं दिल में ठान आता है।