भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब भी बच्चा जवान होता है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी बच्चा जवान होता है।
पाँवों में आसमान होता है॥

फूल खिलते हैं जब उमीदों के
खुशबुओं को गुमान होता है॥

जिसने तहज़ीब ही नहीं सीखी
वो बड़ा बदजुबान होता है॥

पाँव पड़ता सँभाल कर रखना
जब उमर में उफ़ान होता है॥

तुम मेरे साथ जब नहीं होते
दिल का खाली मकान होता है॥