भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब भी सूरज इधर आए / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
जब भी सूरज इधर आए
तुम उससे कहना
यहीं रहे वह
पता नहीं
किस अंध-गुफा में वह है सोया
खुला हुआ आकाश यहाँ था
वह भी खोया
नदी सदानीरा थी अपनी
उससे कहना
यहीं बहे वह
इस घाटी में
फूलों का इतिहास रहा है
कल्पवृक्ष था यहीं
किंतु वह रात ढहा है
बचा आखिरी पत्ता, साधो
उससे कहना
नहीं दहे वह
नदी-धूप-पेड़ों के क़िस्से
सुनते बच्चे
दुआ करो
कि उनके सपने होंवे सच्चे
गीत तुम्हारा जो कुछ सोचे
उससे कहना
वही कहे वह