भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब सहीह भी सहीह नहीं रहता / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब सहीह भी सहीह नहींं रहता
आदमी आदमी नहींं रहता

कोई तो बात है कि तन्हा हूँ
मैं यूँ ही तन्हा भी नहींं रहता

दिल की जो बात ग़ैर तक पहुँची
मसअला फिर वही नहींं रहता

गाँव के बाग कट गए, तभी तो
फूल पर भँवरा भी नहींं रहता

क्या संभालें ज़मानेभर का ग़म
आपे में आपा भी नहींं रहता

'प्यार' जब 'प्यास' बन गया हो 'वीर'
'प्यार' तब 'प्यार' भी नहींं रहता