भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब से अखबार पुरानी खबर सा लगता है / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
जब से अखबार पुरानी खबर सा लगता है
दिल नए दोस्त बनाने से भी डरता है
जब से पहचाना वो शोख फितरतन कातिल है
जी उसके ताने ,बहाने से भी डरता है
जब से जाना कि अश्क ही इश्क का हासिल है
दिल उस अहसास पुराने से भी डरता है
जब से समझा है कि हर ख्वाब टूट जाता है
वो शख्स, आँख लगाने से भी डरता है
उसकी मासूम अदा है, तेवर है या नजाकत है
वो मुझ से नज़रें मिलाने से भी डरता है