भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब से कान्हा की बंशी बजी / नवीन कुमार सिंह
Kavita Kosh से
जब से कान्हा की बंसी बजी
राधा भई बावरी
ऐसी अद्भुत छबीली छवि
राधा भई बावरी
छोड़ा अपना सदन
वो तो पैदल मगन
भूल तन वृंदावन में चली
होठ पर सुर तिरे
आँख अश्रु भरे
मिलने अपने सजन से चली
अब सुध बुध की किसको पड़ी
राधा भई बावरी
जब से कान्हा की बंसी बजी
राधा भई बावरी
धरती आकाश से
मिल रही थी गले
पेड़ पौधे हरे हो गए है
ऐसा अद्भुत मिलन
देख हर्षाया मन
देवता सब खड़े हो गए
मोर पंखों के संग सांवरी
राधा भई बावरी
जब से कान्हा की बंसी बजी
राधा भई बावरी
कान्हा मुझमे भी है
राधा तुझमे भी है
है हकीकत ये सबसे बड़ी
पर हो कैसे मिलन
पहले पावन हो मन
तब ही आएगी ऐसी घड़ी
प्रीत की शक्ति सबसे बड़ी
राधा भई बावरी
जब से कान्हा की बंसी बजी
राधा भई बावरी