जब से दिल में उसे बसाया है
दिल ये अपना नहीं पराया है
कोई फिर हमको याद आया है
एक मातम सा दिल पे छाया है
रौशनी है न कोई साया है
तीरगी ने हमें सताया है
चोट खाने से हम नहीं डरते
एक पत्थर से दिल लगाया है
हमने अब दोस्ती के जज़्बे को
हाले-बद में भी आज़माया है
हम मुसाफ़िर हैं चलते रहते हैं
रास्ता आपने दिखाया है
फिर तेरी याद आ रही है हमें
दर्द ने फिर लहू रुलाया है
क्या न होता हमारे होने से
हमको कुदरत ने क्यों बनाया है।