भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब से देखा है तुम्हें उकेरते चित्रों में / सुमन केशरी
Kavita Kosh से
जब से देखा है
तुम्हें उकेरते चित्रों को
भावमग्न
एक-एक रेखाओं पर
तुम्हारे कोमल स्पर्शों की छुवन
मेरे भीतर की रूह
छटपटाती है
इन रेखाओं में समा जाने को
खिल जाने को तुम्हारे भीतर
कमलवत
आखिर शिला देख कर ही तो रोया था कविमन अहिल्या के लिए ...